UP के करहल में लड़की का मर्डर: परिजन बोले – बीजेपी को वोट देने की बात कही तो बोरे में मिली लाश
उत्तर प्रदेश के करहल में चल रहे विधानसभा उपचुनाव (UP By Election 2024) के बीच दिल दहलादेने वाला मामला सामने आया है. समाजवादी पार्टी को वोट न देने की बात कहना एक दलित युवती को महंगा पड़ गया. इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. आरोप है कि मैनपुरी में एक सपा समर्थक ने लड़की को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्यों कि उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें-बुर्का vs वोटरों को रोकने की कोशिश: यूपी उपचुनाव में वोटिंग के दौरान BJP-अखिलेश में महासंग्राम
बीजेपी को वोट देने की बात कहने पर हत्या
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रशांत यादव और उसका एक अन्य साथी करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान की रहने वाली दुर्गा पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. वही जब लड़की ने सकी बात से इनकार करते हुए सपा को वोट देने से मना कर दिया तो प्रशांत यादव अपने साथी के साथ मिलकर लड़की को उसके घर से ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.
बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि करहल में बीजेपी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी. दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी.
मानवता को पुनः शर्मसार करते सपाई गुंडे!
करहल में भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी। दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी।
प्रदेश की… pic.twitter.com/TBWu9D0gjw— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 20, 2024
बोरी में बंद कर पानी में फेंकी लाश
हत्या के बाद लड़की के शव को एक बोरी में बंद किया और उसे पानी में फेंक दिया. मृतक लड़की के परिजनों ने इस बात का खुलासा किया है कि आरोपी प्रशांत उस पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. मंगलवार को आरोपी उसे घर से ले गया. पहले साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रशांत यादव और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार ने कहा, “करहल की एक 23 साल की लड़की का शव आज सुबह मिला. उसके पिता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उनमें से एक का नाम प्रशांत यादव और दूसरे का नाम मोहन कठेरिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके माता-पिता का बयान है कि उनकी बेटी को बीजेपी को वोट देने से रोकने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. आगे की जांच चल रही है.”