पार्ट टाइम में गाने गाता है ये सिंगर, फिर भी अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल से 15 गुना ज्यादा है फीस, जानें कौन है भारत का सबसे महंगा सिंगर
एक गाने की सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर कौन होगा. इस सवाल के जवाब में शायद आप अरिजीत सिंह का नाम ले सकते हैं. फीमेल सिंगर की बात हो तो शायद आपको श्रेया घोषाल का नाम याद आ सकता है. लेकिन ये सारे हाईएस्ट पेड सिंगर नहीं हैं. इससे भी ज्यादा ताज्जुब की बात ये है कि सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर फुल टाइम सिर्फ सिंगिंग ही नहीं करता है. बल्कि गाने कम ही गाता है. फिर भी उसकी फीस के मुकाबले अरिजीत सिंह जैसे बड़े बड़े सिंगर्स की फीस काफी कम है. क्या आप जानते हैं ये सिंगर कौन हैं.
एक गाने की तीन करोड़ रु. फीस
ये सिंगर कोई और नहीं एआर रहमान हैं. ए आर रहमान अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने म्यूजिक के लिए मशहूर हैं. इसलिए वो सिंगिंग कम ही करते हैं. लेकिन जब भी वो गाते हैं तब उनकी फीस काफी ज्यादा होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ए आर रहमान एक एक गाने के तीन करोड़ रु. बतौर फीस चार्ज करते हैं. जो दूसरे सिंगर्स की फीस के मुकाबले 12 से 15 गुना ज्यादा है. आमतौर पर एआर रहमान उन्हीं गानों को गाते हैं जिसका म्यूजिक वो खुद कंपोज करते हैं. लेकिन कोई और म्यूजिशियन के गाने को गाना हो तो प्रोड्यूसर को उनकी ये फीस अदा करनी होती है.
सिंगर्स की फीस
वैसे तो ए आर रहमान की सिंगिंग फीस से बाकी सिंगर्स का कोई मुकाबला नहीं है. फिर भी फुल टाइम सिंगर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सिंगर हैं श्रेया घोषाल. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया घोषाल हर गाने के 25 लाख रु. तक चार्ज करती हैं. दूसरे नंबर पर आती हैं सुनिधि चौहान. जो अपने एक एक गाने के लिए 18 से 20 लाख रु. तक चार्ज करती हैं. बताया जाता है कि अरिजीत सिंह की फीस भी इतने ही लाख के आसपास है.