दीवाली वाले दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने 8 दिनों में ही बजा दिया डंका, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को छोड़ दिया पीछे
Amaran Box Office Collection Day 8 : इस दीवाली 2024 में दो फिल्मों की दहाड़ जोर शोर से सुनने को मिली, जो थीं रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकीं हैं. जबकि बजट की कमाई के लिए जद्दोजहद करती दिख रही हैं. लेकिन इन दोनों फिल्मों से एक दिन पहले यानी 31 अक्टूबर को साउथ की एक फिल्म शोर शराबे के बिना रिलीज हुई, जो 8 दिनों बजट की कमाई तो छोड़िए 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है.
यह फिल्म है अमारन, जिसे राजकुमार पेरियासामी ने डायरेक्ट किया है. जबकि शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी लीड रोल में हैं. फिल्म ने पहले दिन 21.4 करोड़ की ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन 19.15 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ. तीसरे दिन कमाई 21 करोड़ तक पहुंची. जबकि चौथे दिन 21.55 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया.
पांचवे दिन फिल्म ने 10.15 करोड़ का कलेक्शन किया. छठे दिन 9 करोड़, सातवें दिन 6.85 करोड़ और आठवें दिन 5.50 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. इसके बाद भारत में 114.60 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 186 करोड़ तक पहुंचा है. वहीं बजट की बात करें तो 150 करोड़ में अमारन को बनाया गया है.
गौरतलब है कि अमारन अकेले सिनेमाघरों में चल रही है. हालांकि 14 नवंबर को कंगुवा 10500 स्क्रीन के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके चलते अमारन की कमाई में गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि सिंघम अगेन की बात करें तो वह 164 करोड़ कमाए हैं. वहीं भूल भुलैया का कलेक्शन 7 दिनों में 156.65 करोड़ कर लिया है.