सरकारी पैसे का चक्कर! सामूहिक विवाह योजना में भाई-बहन ने रचाई शादी, जानें पूरा मामला
सरकारी योजनाएं आम आदमी के कल्याण के लिए होती हैं, लेकिन कुछ लोगों को इन योजनाओं में मिलने वाले पैसे का इतना लालच होता है कि वे इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. यहां तक की भाई और बहन एक दूसरे से शादी भी कर सकते हैं. आप यह सुनकर चौंक गए होंगे लेकिन उत्तर प्रदेश के हाथरस में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां एक भाई और बहन ने कथित तौर पर एक-दूसरे से शादी कर ली. साथ ही इस आयोजन में कई अन्य फर्जी शादियां कराने का भी आरोप लगाया जा रहा है.
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के नवविवाहित जोड़ों के लिए सामूहिक शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है. जानकारी के मुताबिक, इसी योजना के तहत हाथरस में 15 दिसंबर 2023 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 217 जोड़ों का विवाह कराया गया. इस आयोजन में कई शादियों के फर्जी होने के आरोप लगे.
इसी आयोजन के दौरान सिकंदराराऊ में रहने वाले एक भाई-बहन द्वारा आपस में विवाह करने का मामला भी सामने आया है. स्थानीय निवासियों ने इस मुद्दे को एसडीएम के समक्ष उठाया था. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सामुदायिक विवाह योजना के तहत पैसे हड़पने के लिए नगर निगम के एक कर्मचारी ने ये फर्जी शादियां कराईं हैं, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे.
सही पाई गई शिकायत : नगरपालिका ईओ
सिकंदराराऊ नगरपालिका के ईओ श्री चंद ने बताया कि इस मामले में कमेटी बनाकर प्रकरण की जांच कराई गई थी, जिसमें शिकायत सही पाई गई. उन्होंने कहा कि आरोपियों को शादी के बाद जो सामान मिला था, उसे वापस लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में नगर पालिका के जिस कर्मचारी ने शादी के लिए उन्हें पात्र पाया था, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की गई है.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दुल्हन के बैंक खाते में 35,000 रुपये, जोड़े के लिए 10,000 रुपये के आवश्यक सामान के अलावा विवाह समारोह में 6,000 रुपये खर्च किया जाता है.