Govt Jobs: छत्तीसगढ़ में बंपर सरकारी नौकरी, 3458 पदों पर नियुक्तियां जल्द, मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने किया ऐलान
Chhattisgarh Govt Jobs: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती होने जा रही है, खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर बंपर भर्ती का ऐलान किया. सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर वित्त विभाग ने अब तक छत्तीसगढ़ के करीब 8 विभागों में 3,474 पदों की भर्ती के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
मुख्यमंत्री ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, ”युवाओं का भविष्य संवारने दृढ़ संकल्पित हमारी सरकार…
प्रदेश के न्यायालयों में 362 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग को स्वीकृति देने के निर्देश दिए थे. जिसकी स्वीकृति के पश्चात अब विधि विधायी विभाग में व्यवहार न्यायाधीश के 57 पदों सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इससे न्यायालयों में कार्य दक्षता बढ़ेगी और न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाने में मदद मिलेगी.
राज्य में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं नगर सैनिकों के रिक्त पदों पर भी भर्ती की स्वीकृति हमने पहले ही दे दी है.प्रदेश के युवाओं को भर्ती हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!”
युवाओं का भविष्य संवारने दृढ़ संकल्पित हमारी सरकार…
प्रदेश के न्यायालयों में 362 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग को स्वीकृति देने के निर्देश दिए थे। जिसकी स्वीकृति के पश्चात अब विधि विधायी विभाग में व्यवहार न्यायाधीश के 57 पदों सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती का…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 26, 2024
आठ विभागों में 3 हजार से ज्यादा भर्तियां
ये भर्तियां प्रदेश के आठ विभागों में विभिन्न पदों पर की जाएंगी. भर्तियां प्रदेश के न्यायालय में 362 पद, और स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं नगर सैनिकों के पदों पर की जानी है. हालांकि अभी तक इन विभागों की तरफ से भर्ती का नॉटीफिकेशन जारी नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभागों को जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है.