ईरान (Iran) के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) के ‘अल्पसंख्यकों वाले’ बयान को लेकर भारत (India) ने सख्त प्रतिक्रिया दी है और उन्हें अपने गिरेबां में झांकने के लिए कहा है. भारत ने भारतीय मुसलमानों को लेकर खामेनेई की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया है. ईद-उल-मिलादुन्नबी के अवसर पर एक एक्स पोस्ट में खामनेई ने म्यांमार और गाजा में मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन्हें भारतीय मुसलमानों के साथ जोड़ दिया था, जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.
विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, ”हम ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के संबंध में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं.”
खामेनेई के बयान को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा, “ये सूचनाएं गलत और अस्वीकार्य हैं. अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी करने वाले देशों को दूसरों के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपने रिकॉर्ड देखने की सलाह दी जाती है.”
ईरान के सुप्रीम लीडर ने क्या कहा था?
ईरानी नेता ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा था, “अगर हम म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य स्थान पर एक मुस्लिम को होने वाली पीड़ा से बेखबर हैं तो हम खुद को मुस्लिम नहीं मान सकते.”
उन्होंने कहा, “इस्लाम के दुश्मनों ने इस्लामिक उम्मा के रूप में हमारी साझा पहचान को लेकर हमें हमेशा उदासीन बनाने की कोशिश की है.”
खामेनेई की टिप्पणी ऐसे वक्त में सामने आई है जब ईरान को सुन्नी मुसलमानों के दमन के लिए लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहता है.