IGNOU जनवरी री-रजिस्ट्रेशन, यूजी और पीजी कोर्सों के लिए 31 जनवरी तक करें Apply
IGNOU January 2025 Re-registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए अपने सभी अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिसंबर महीने से ही शुरू है. ऐसे में जिन छात्रों ने जनवरी 2024 में इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में दाखिला लिया था, उन्हें 31 जनवरी 2025 तक अपना री-रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इग्नू जनवरी 2025 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है.
जो छात्र इग्नू के ओडीएल यानी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए इनरॉल होना चाहते हैं, वे भी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in के माध्यम री-रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.
CTET Admit Card 2024: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
इग्नू जुलाई 2024 सत्र के दौरान एमबीए, एमसीए, एमकॉम और बीसीए जैसे सेमेस्टर-आधारित पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों को अपने आगामी सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण करना होगा. इसके अलावा जिन छात्रों ने जनवरी 2024 में बैचलर प्रोग्रामों के अपने पहले या दूसरे वर्ष की शुरुआत की है, उन्हें जनवरी 2025 में दूसरे और तीसरे वर्ष में आगे बढ़ने के लिए फिर से पंजीकरण करना होगा.
ICSI CS दिसंबर एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 दिसंबर को परीक्षा, Direct Link
इग्नू जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन (How to Register for IGNOU January 2025)
-
इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignou.samarth.edu.in पर जाएं.
-
होमपेज पर जनवरी 2025 सेशन री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
-
अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित बेसिक जानकारी दर्ज करें.
-
इसके बाद जनरेट लॉगिन क्रडेंशियल की मदद से आवेदन फॉर्म भरें.
-
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.