अतुल सुभाष की मौत पर सास, साले से लेकर उनके रिश्तेदारों के ये बयान बता रहे सारी कहानी
Atul Subhash Story: अतुल सुभाष ने आत्महत्या की तो देश भर में बहस छिड़ गई कि क्या पत्नियों को दिए अधिकारों का दुरुपयोग हो रहा है. अतुल ने सुसाइड से पहले जो वीडियो जारी किया है, वो इतना दर्दनाक है कि उसे सुनकर हर इंसान अंदर तक हिल जाएगा. यहां जानिए अतुल ने क्या आरोप लगाए हैं…
-
मेरा दुश्मन मेरा पैसा ही बन गया है.
-
मेरी पत्नी मुझसे बार-बार पैसे की डिमांड कर रही है.
-
पैसे देने के लिए मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है.
-
कोर्ट में ऊपर झूठे केस किए गए हैं.
-
पुलिस से लेकर कोर्ट तक से मुझे न्याय नहीं मिल रहा है.
-
बच्चे के होने पर मुझे उससे बहुत प्यार था, लेकिन अब लगता है कि उसके जरिए मुझसे पैसे खींचे जा रहे हैं.
अतुल सुभाष की आत्महत्या में दो पक्ष हैं. अतुल सुभाष का परिवार बेटे के लिए न्याय मांग रहा है और कह रहा है कि उसे इतना टॉर्चर किया गया कि वो सुसाइड करने पर मजबूर हो गया. वहीं ससुराल पक्ष मौत के बाद भी अतुल सुभाष पर आरोप लगा रहा है. यहां अब तक दोनों परिवारों से आए सभी लोगों के बयान बगैर किसी तोड़मरोड़ के दिए जा रहे हैं. आप खुद पढ़ें और तय करें कि अतुल सुभाष की मौत के पीछे क्या कारण है…