शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया था पत्नी पूनम सिन्हा को धोखा, अफेयर पर बोले- बोले- महिला ही नहीं पुरूष भी झेलते हैं…
एक्टर और एमपी शत्रुघ्न सिन्हा अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए चर्चा में रहते हैं. जहां वह अक्सर अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल से शादी पर अपना पक्ष रखते आए हैं तो वहीं उन्होंने हाल ही में पर्सनल लाइफ पर खुलासा किया और कुबूल किया कि उनका शादी में रहते हुए कई महिलाओं के साथ रिलेशनशिप रहाय. लहरें रैट्रो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि लव ट्रायएंगल में केवल लड़कियां ही पीड़ित नहीं हैं, बल्कि पुरुष भी समान रूप से पीड़ित होचा है. वह चाहकर भी इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करता है.”
नाम लेने से मना करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मैं नाम नहीं लूंगा. लेकिन मैं उन सभी महिलाओं का शुक्रगुजार हूं, जो मेरी जिंदगी का हिस्सा रहीं. मेरा किसी के लिए कोई शिकायत नहीं है. मैंने कभी उनके लिए बुरा नहीं सोचा. उन सभी ने मुझे आगे बढ़ने और अच्छा इंसान बनने में मदद की. मैंने जरुर अपनी जिंदगी में गलतियां कीं.
आगे उन्होंने कहा, “पटना से इतनी दूर आए एक लड़के के लिए इंडस्ट्री की चमक-दमक में खो जाना आम बात है. मुझे नहीं पता था कि स्टारडम को कैसे डील किया जाता है. लोग इस सब में खो जाते हैं. मेरा मार्गदर्शन करने वाला कोई अभिभावक नहीं था. हालांकि, पूनम के मेरे जीवन में आने के बाद, उन्होंने मेरी बहुत मदद की.”
बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा ने 1980 में शादी की. उनके तीन बच्चे सोनाक्षी सिन्हा, लव और कुश सिन्हा हैं. इस साल दिग्गज स्टार की बेटी ने एक्टर जहीर इकबाल से शादी की थी, जिसकी चर्चा खूब सुनने को मिली थी.