शो के नाम पर बुलाया और कॉमेडी स्टार को कर लिया किडनैप, फिरौती की रकम लेकर बीच सड़क पर छोड़ा और थमाए टिकट के पैसे
एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहने वाले कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल आखिरकार सुरक्षित घर लौट आए. उनसे संपर्क टूटने से परेशान उनकी पत्नी ने शुरुआत में 3 दिसंबर को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. कुछ घंटों बाद वह सुरक्षित पाए गए और 4 दिसंबर को मुंबई लौट आए. अब जी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुनील पाल ने बताया कि उनकी किडनैपिंग हुई था और अपहरण की उस रात क्या हुआ था. उन्होंने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके प्यार और आशीर्वाद के कारण है कि वह सुरक्षित हैं.
सुनील ने कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं, घर पर हूं. 2 दिसंबर को मुझे एक शो के लिए जाना था और शो के नाम पर बुकिंग हुई थी. जब मैं वहां पहुंच गया तो वो किडनैपिंग थी. चेहरे पर पट्टी बंध के मुझे लेकर चले गए. शुरुआत में अच्छे से रहे, आगे चलके मुझे पट्टी बांध के लेकर चले गए. डेढ़ घंटे के सफर में मुझे किडनैप किया और बोला हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए, हमें पैसे दे दो, हम आपको छोड़ देंगे.’
सुनील ने खुलासा किया कि किडनैपर्स ने 20 लाख रुपये की फिरौती की रकम मांगी थी. उन्होंने कहा, ‘पहले 20 लाख रुपये मांगे और मैं समझ गया कि ये लोग खतरनाक हैं और मुझे जाने देंगे नहीं. बाद में फिर 10 लाख रुपये बोला और फिर जो बात हुई तो अकाउंट ट्रांसफर के नाम पर मुझसे दोस्तों के नंबर ले लिए. फिर 7.50 लाख रुपये ट्रांसफर हुए और उन्हें मुझे 6.30 बजे छोड़ा.’
सुनील ने खुलासा किया कि वह किडनैपर्स को नहीं पहचान सका क्योंकि उन्होंने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था. उन्होंने कहा कि किडनैपर्स ने उनका फोन छीन लिया था और उनके पास उनके सभी कॉन्टैक्ट्स तक पहुंच थी. उन्होंने कहा, ‘मेरी आंखों पर पट्टी बंधी थी उन लोगों ने और जब जब जरूरत पड़ती थी तब वो लोग पट्टी खोल देते थे. उनके चेहरों पर पट्टी थी तो उनको जान नहीं पाया ना पहचान पाया. इतना सब कुछ हुआ 24 घंटों में, तनाव में था और मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था. उन्होंने मुझे शाम को मेरठ के हाईवे रोड पर छोड़ दिया.’
सुनील ने बताया कि उनके शो की बुकिंग हरिद्वार से आई थी. ‘रास्ते में ही वो लोग 1.30 घंटे का सफर कहीं और लेकर गए. मैं कुछ देख नहीं पाया क्योंकि आंखों पर पट्टी थी. दूसरे दिन बोला पैसे दे दो हम आपको छोड़ देंगे. कैसे करोगे, क्या करोगे पूछा तो मैंने बताया कि सब अकाउंट के जरिए से होगा. प्रोसेस के लिए सुबह से शाम हो गई और जब शाम को प्रोसेस पूरा हो गया वो लोगों ने छोड़ दिया मुझे.’
सुनील पाल ने आगे कहा, ‘किडनैपर्स ने मुझे मेरठ रोड पर छोड़ा जहां से गाजियाबाद की मेट्रो जाती है वहां से 15 मिनट की दूरी पर छोड़ा. शाम की फ्लाइट पकड़नी थी और शाम के 7 बजे रुके थे. फ्लाइट के टिकट के पैसे भी उन्होंने दिए. जब मेरे तरफ से पैसे मिल गए उनको तो उन्हें कहा हम गलत लोग नहीं हैं, हम चाहते हैं कि आप बीवी बच्चों के साथ रहें और फ्लाइट से जाएं. 20,000 रुपये दिए फ्लाइट के मुझे और कहां हम जाएंगे उसके बाद पट्टी खोल देना.’
सुनील पाल ने यह भी बताया कि किस तरह शो की बुकिंग में धोखाधड़ी हुई थी और ये कोई पीआर स्टंट नहीं है.
‘पीआर स्टंट होता तो फिरौती को बात कही होती, मैंने कहा दोस्तों को बोलता हूं घर वालों को बताना मत. मैंने मेरे एक दोस्त से पैसे मंगवाए और उसने गलती से पूछ लिया और मैं घर पर नहीं पहुंच सका और वो लोग चिंता में थे तो घरवालों ने पुलिस में शिकायत कर दी और वहां से बात खुल गई.’