एयरपोर्ट में अचानक घुस आया बंदर, देख पैसेंजर्स में मची अफरा तफरी और फिर…
Monkey And Lady at Singapore Airport : सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक बंदर को सिंगापुर एयरपोर्ट के अंदर टहलते देखा जा रहा है. एयरपोर्ट में बंदर घुसने के बाद पैसेंजर इधर से उधर हो गए, लेकिन एयरपोर्ट की महिला स्टाफ ने यात्रियों के साथ-साथ बंदर का भी दिल जीत लिया. अब लोग इस महिला स्टाफ की बहादुरी और दरियादिली पर खूब तालियां बजा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
एयरपोर्ट में घुसा बंदर (Monkey And Lady at Singapore Airport Viral Video)
दरअसल, खाने की तलाश में चांगी एयरपोर्ट में घुसे इस बंदर पर जब पैंसेजर की नजर पड़ी, तो वो खुद को बचाते नजर आए, लेकिन एक महिला स्टाफ ने बहादुरी दिखाते हुए इस बंदर को बाहर का रास्ता दिखा दिया. महिला स्टाफ ने इस बंदर को बड़ी ही विनम्रता से बाहर जाने की ओर इशारा किया. वहीं, महिला स्टाफ की बात मान यह बंदर एयरपोर्ट से बाहर जाने लगा. यह देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद पैसेंजर्स हक्के-बक्के रह गए. बंदर और महिला स्टाफ के इस वीडियो को टिकटॉक पर @thesingaporeanson अकाउंट पर बीते दिन शेयर किया गया था, जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. बंदर और महिला स्टाफ वाले इस वायरल वीडियो पर लोग अब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
महिला की तारीफ कर रहे लोग (Monkey at Singapore Airport Video)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इस महिला को सम्मान दीजिए’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘यह एक बहादुर महिला हैं’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘जानवर के प्रति इस महिला का व्यवहार तारीफे काबिल है.’. वहीं, एक शख्स ने बताया है कि यह महिला एक कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि यह एयरपोर्ट की डिप्टी टर्मिनल मैनेजर है’. एक और यूजर लिखता है, ‘प्लीज इस महिला को अवार्ड दिया जाए’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘यह महिला बहुत ही क्यूट है, जो बंदर के साथ बड़ी ही तहजीब से पेश आ रही है’. वहीं, एक ने लिखा है, ‘महिला बंदर से ऐसे बात कर रही है, जैसे कि वो उसकी बात समझ रहा हो’. अब इस वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं.
ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला