लाल-पीला फेंटा, चेहरे पर चमक, फडणवीस के हरेक शब्द में छलक रही थी ‘समंदर’ बन लौटने की चमक
- 2019 में देवेंद्र फडणवीस जब विपक्ष में थे, तब उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा था, “मेरा पानी उतरता देख, किनारों पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा.” आज विधायक दल का नेता चुने जाने पर उनकी कही ये बात सही साबित हो चुकी है. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
- बुधवार सुबह बीजेपी की कोर कमेटी ने सारा सस्पेंस खत्म करते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी. विधायक दल का नेता चुने जाने पर फडणवीस ने कहा कि जनता ने महायुति गठबंधन को पूर्ण बहुमत देकर अपना विश्वास जताया है. ये चुनाव ऐतिहासिक रहा है. हमें अभूतपूर्व मैंडेट मिला है.
- भारतीय जनता पार्टी का विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं आप सभी का आभार जताता हूं. अब हमारा काम सिर्फ और सिर्फ महाराष्ट्र की विकास यात्रा को और आगे बढ़ाने का है.
- देवेंद्र फडणवीस ने साथ ही कहा कि नतीजे से साफ हो गया कि हम एक हैं तो सेफ हैं. देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने ये साबित कर दिया है कि एक हैं तो सेफ हैं का नारा कितना सच और जरूरी है.
- देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें जो जनादेश मिला है हम उसका सम्मान रखेंगे. ये हमारी प्राथमिकता होगी कि हमने जो भी योजनाएं शुरू की है उसे अब हम और भी आगे भी जारी रखेंगे. हमने चुनाव के दौरान जो वादे किए हैं उसे भी पूरा करने की हर संभव प्रयास करेंगे.