Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, अदाणी ग्रीन 9% उछला
Share Market Today: आज 2 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 0.074% की मामूली गिरावट के साथ 79,743.87 पर और निफ्टी 0.040% की मामूली बढ़त के साथ 24,140.85 पर खुला है. सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 341.51 अंक 0.43% की गिरावट के साथ 79,461.28 पर और निफ्टी 84.95 अंक 0.35% की गिरावट के साथ 24,046.15 पर कारोबार कर रहा था.
सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 109.03 अंक (0.14%) की गिरावट के साथ 79,693.76 पर और निफ्टी 12.00 अंक (0.050%) की गिरावट के साथ 24,119.10 पर कारोबार कर रहा है.
पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली
शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली देखी गई. निफ्टी बैंक 177.45 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,878.15 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 178.90 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,571.55 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 80.85 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,731.80 पर था.
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 9% तक उछले
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में आज 9% तक की जबरदस्त तेजी आई है. हालांकि, यह शेयर 9 बजकर 25 मिनट के करीब 95.80 अंक यानी 7.24 % बढ़त के साथ 1419 रुपये के लेवल पर कारोबार करता नजर आया.
बता दें कि अदाणी ग्रुप द्वारा रद्द किए गए डॉलर बॉन्ड को फिर से शुरू करने पर योजना की खबर से कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी. कंपनी फरवरी तक बैंक या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए $50 करोड़ जुटाने की योजना भी बना रही है.इसके अलावा अदाणी पोर्ट का शेयर 9:43 बजे के करीब 14.95 अंक यानी 1.26% की तेजी के साथ 1,205.00 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
सेंसेक्स पर अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में शामिल
सेंसेक्स के शेयरों में, मारुति, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, अल्टाटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एम एंड एम और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स थे. वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, टीसीएस, इंफोसिस और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे.
निफ्टी पर मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज लैब्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि ब्रिटानिया, एचयूएल, ओएनजीसी, एलएंडटी, टीसीएस टॉप लूजर्स में शामिल रहे.