गोलमाल की दादी का बदला 18 साल में लुक, नब्बे के दशक की ये चुलबुली एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर देख पहचानना होगा मुश्किल
नब्बे के दौर में कई ऐसी एक्ट्रेस आईं जो टीवी के साथ साथ बॉलीवुड में भी खूब एक्टिव रहीं. ऐसी ही एक चुलबुली सी एक्ट्रेस थीं जिसने अपनी प्यारी सी शक्ल और कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया. इस एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल में काम किया और इनके पति भी शानदार एक्टर हैं. फिल्मों के साथ साथ ये एक्ट्रेस बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में भी नजर आईं. फिलहाल ये एक्ट्रेस स्क्रीन पर तो नहीं दिखती हैं लेकिन उनकी शानदार किताबें लगातार छप रही हैं.
नब्बे के दशक में टीवी के जरिये लाइमलाइट में आई थीं एक्ट्रेस
जी हां बात हो रही है चुलबुली एक्ट्रेस सुष्मिता मुखर्जी की. थियेटर से आने वाले कलाकारों के गुट में सुष्मिता मुखर्जी का नाम काफी सम्मान से लिया जाता है. टीवी सीरियल करमचंद, हक्के बक्के, इसी बहाने, तलाश, कहीं किसी रोज, ये पब्लिक है सब जानती है से लेकर बालिका वधू और इश्कबाज जैसे सीरियलों के जरिए सुष्मिता मुखर्जी लगातार टीवी पर दिखाई देती रही हैं.
गोलमाल में दादी के किरदार में छा गई थीं सुष्मिता मुखर्जी
फिल्मों की बात करें सुष्मिता ने खलनायक, आदमी खिलौना है, घर जमाई, मैं जिंदा हूं, प्रतिकार, परमात्मा, सर, किंग अंकल,आजा नचले, अगली और पगली जैसी फिल्मों में काम किया. रोहित शेट्टी की पहली गोलमाल में दादी अम्मा यानी मंगली जी बनकर सुष्मिता मुखर्जी ने कमाल ढा दिया था. उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो सुष्मिता मुखर्जी ने पहले फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा से शादी की थी. लेकिन ये शादी लंबी नहीं चल सकी और दोनों का तलाक हो गया.
News