40 साल पहले आई वो भूतिया फिल्म, जिसने हिला दिया था लोगों के दिमाग के पेंच, देखने वाला रात को सो नहीं पाता था अकेले
स्त्री 2 (Stree 2) के बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) भी जबरदस्त हिट रही. हॉरर फिल्मों का क्रेज कुछ इस तरह छाया है कि लोग सर्च कर-करके बॉलीवुड की सबसे भूतिया फिल्मों का मजा ले रहे हैं. आप भी हॉरर कंटेंट देखने के शौकीन हैं तो हम आज आपको बता रहे हैं 90 के दशक की एक ऐसी फिल्म के बारे में जिसे देखने वाला रात में सो नहीं पाता. हम बात कर रहे हैं 1989 में आई हॉरर फिल्म ‘पुरानी हवेली (Purani Haveli)’ की. इस फिल्म को बनाया था हॉरर फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर्स की जोड़ी रामसे ब्रदर्स ने यानी श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने.
हवेली के अंदर रहता था शैतान
फिल्म में एक पुरानी हवेली है, जो दर्शकों को डराने का काम करती है. भूतिया हवेली के अंदर रहने वाले शैतान की एक झलक देख ही दर्शकों की चीख निकल आती है. दीपक पाराशर, तेज सप्रू, अमिता नांगिया, शहजाद खान, नीलम मेहरा और विजय अरोड़ा जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से खूब मनोरंजन किया और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी.
ये है कहानी (Purani Haveli Story)
फिल्म की कहानी एक पुरानी हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है. इस हवेली को एक शहरी अमीर परिवार खरीद लेता है और वहां रहने पहुंच जाता है. इस दौरान उन्हें शैतानी शक्तियों का अहसास होता है और फिर शैतान उनकी जिंदगी पर हावी होने लगता है. फिल्म में कई सीन इतने डरावने हैं, जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं और रातों में नींद नहीं आती.