Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: मतगणना की हुई शुरुआत, सोरेन या फिर BJP, किसकी बन रही सरकार
Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना शुरू हो गयी है. राज्य की सभी 81 सीटों पर आज मतों की गणना हो रही है. झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 66 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुए थे. मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के दावे बंटे हुए थे. कुछ एग्जिट पोल ने जहां एनडीए की जीत का दावा किया है वहीं कुछ ने इंडिया गठबंधन की सरकार की वापसी के दावे किए गए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद गठबंधन को जीत मिली थी.
हेमंत सोरेन सरकार की अगर झारखंड में वापसी होती है तो यह झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी गठबंधन सरकार की वापसी होगी. साल 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ था.