LIVE UPDATES: दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर ‘फूड कार्ट’ में लगी आग
मणिपुर में बवाल बढ़ गया है. शुक्रवार को तीन शव जिरी नदी में बहते मिले थे, इसके बाद से राज्य के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो अब हिंसक हो चुका है. इंफाल में सीएम आवास पर भी हमले की कोशिश हुई है. इसके साथ ही पूरे इंफाल में कर्फ्यू लगा हुआ है. 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद है. वहीं झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की जांच के लिए योगी सरकार ने 4 सदस्यों के एक कमेटी बना दी है. इसे सात दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी. उधर, देश की राजधानी दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में है. हालात काबू में करने के लिए कड़े नियम और जुर्माना तक लगाया जा रहा है. कल शनिवार को जुर्माने के ही तौर पर दिल्ली में नियम तोड़ने वालों से 5 करोड़ 85 लाख रुपये वसूले गए. दुनिया की खबरों की बात करें तो पीएम मोदी तीन देशों के यात्रा के तहत पहले चरण में नाइजीरिया पहुंच चुके हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. वहीं इजराइल में पीएम नेतन्याहू के आवास पर फ्लैश बम गिरे हैं, हालांकि इससे किसी किस्म का नुकसान नहीं हुआ.
LIVE UPDATES: