Govardhan puja 2024: कल है गोवर्धन पूजा, श्री कृष्ण को लगाएं इन चीजों का भोग, बरसेगी मुरलीधर की कृपा
Govardhan puja Bhog : हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा मनाई जाती है. इस दिन श्री कृष्ण की और गोवर्धन पर्वत की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है और उनके खाने की प्रिय चीजों (ShrI krishna bhog thali) को भोग में शामिल किया जाता है. ऐसे में अगर आप मुरलीधर को प्रसन्न करना चाहती हैं, तो यहां बताई जा रही सामग्रियों को भोग थाली में जरूर सजाएं.
गोवर्धन पूजा में क्या लगाएं भोग – Govardhan puja bhog
माखन मिश्री
मुरलीधर के माखनचोरी की कई कथाएं प्रचलित हैं. उन्हें माखन बहुत प्रिय था. इसलिए माखन-मिश्री श्रीकृष्ण की पूजा में जरूर शामिल करें.
कढ़ी चावल और अन्नकूट
वहीं, भोग के लिए आप कढ़ी -चावल भी बना सकती हैं. मान्यता है अन्नकूट का भोग लगाने से घर में सुख, संपदा और समृद्धि आती है. साथ ही श्रीकृष्ण प्रसन्न भी होते हैं.
खीर, रसगुल्ला, जलेबी
इसके अलावा आप भोग में खीर, रसगुल्ला, जलेबी, रबड़ी, जीरा-लड्डू, मालपुआ का भोग लगा सकती हैं. यह भी मुरलीधर को बहुत पसंद है. साथ ही पंचामृत, गोघृत, शक्कर पारा, मठरी समेत आदि चीजों को भोग लगाना भी लाभकारी माना जाता है.
गोवर्धन पूजा मुहूर्त 2024
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि (Govardhan Puja Date 2024) की शुरुआत 01 नवंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट से होगी जो अगले दिन यानी 02 नवंबर को रात 08 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगा. उदयातिथि पड़ने के कारण अन्नकूट पूजा 02 नवंबर को मनाई जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)