1 नवंबर को भी छुट्टी, योगी सरकार ने यूपीवालों को दे दिया ‘4 छुट्टी’ वाला बंपर दिवाली गिफ्ट
दीवाली के मौके पर हर किसी को छुट्टी की दरकरार होती है. छुट्टी की राह देख रहे कर्मचारियों और लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली का शानदार तोहफा दिया है. योगी सरकार ने 1 नवंबर की छुट्टी का ऐलान किया है. सरकार के इस आदेश के अनुसार 31 तारीख के साथ ही 1 तारीख को भी छुट्टी रहेगी. आज सरकार ने इसकी घोषणा की है. इस ऐलान के बाद प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालय और माध्यमिक स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे. सरकार का यह फैसला सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है.