OSSC CGL 2024: ओएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कटेंगे 0.25 अंक
OSSC CGL Prelims Admit Card 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने ओएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ओएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम (CGLRE-2024) के लिए आवेदन किया है, वे ओएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.ossc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. OSSC CGL Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक
ओएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम (CGLRE-2024) का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. आयोग द्वारा यह परीक्षा ओडिशा के 30 जिलों में ओएमआर मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में सिंगल सेशन में होगी. परीक्षाएं 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी. इसमें 150 प्रश्न होंगे जिनके लिए पूरे 150 अंक होंगे यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 586 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां ओडिशा के विभिन्न विभागों में की जाएंगी.
ओएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to Download OSSC CGL Admit Card 2024)
-
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाएं.
-
होम पेज पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम (CGLRE-2024) विज्ञापन संख्या-1249/OSSC दिनांक 15.03.2024 की प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के लिए नोटिस लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद होम पेज पर लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें.
-
उम्मीदवारों को एक नई विंडो में आवश्यक एडमिट कार्ड मिलेगा.
-
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.