Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में BJP की हैट्रिक या कांग्रेस का वेलकम? किसके सिर सजेगा J&K का ताज? कल आएंगे नतीजे
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की 90-90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई. जबकि हरियाणा में एक ही फेज में 5 अक्टूबर को वोट डाले गए. मंगलवार (8 अक्टूबर) को वोटों की काउंटिंग होगी और नतीजे आने लगेंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होंगी. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के डाले गए वोटों की गिनती होगी. सुबह 9 बजे से शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे. हालांकि, फाइनल नतीजे दोपहर बाद ही साफ हो सकेगा.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजों के पल-पल के अपडेट के लिए जुड़े रहिए…