इजरायल ने गाजा में मस्जिद पर किए हवाई हमले, 26 लोगों की मौत
हमास (Hamas) द्वारा शासित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि मध्य डेर अल-बलाह में एक मस्जिद पर इजरायली हमले में 26 लोग मारे गए, जबकि इजरायली सेना (Israeli army) ने कहा कि उसने हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “इब्न रुश्द स्कूल और अल अक्सा शहीद मस्जिद में विस्थापित लोगों पर हमले के परिणामस्वरूप अस्पतालों में लाए गए शहीदों की संख्या 26 तक पहुंच गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.”
गाजा नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने पहले कहा था कि मध्य गाजा के डेर अल-बलाह क्षेत्र में सुबह-सुबह हुए हमले में 21 लोग मारे गए हैं.
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने मस्जिद में “कमांड और कंट्रोल सेंटर के भीतर काम कर रहे हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया है.” सेना ने मारे गए लोगों की कोई संख्या नहीं बताई.
लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का हमला, विमानों से बरसाए गोले
पूर्व में फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा ने कहा था कि रविवार को गाजा की एक मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए और लगभग 100 लोग घायल हो गए. यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल और हमास के बीच युद्ध को शुरू हुए एक साल पूरा होने वाला है.
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से भारत का इजरायल और ईरान के साथ द्विपक्षीय व्यापार संकट में
इजरायली सुरक्षा बल (IDF) का दावा है कि भले ही मस्जिद हो या स्कूल हो वहां पर हमास कंट्रोल सेंटर चलाता है. आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसने वहां से नागरिकों को पहले ही हट जाने के लिए आगाह किया था.
गाजा में इजरायल के हमले पिछले कुछ दिनों में तेज हो गए हैं. इजरायली सेना को आशंका है कि सात अक्टूबर को संघर्ष शुरू हुए एक साल हो जाएगा. इस मौके पर हो सकता है कि हमास हमले करे और इस वजह से इजरायल बार-बार हमले कर रहा है.
यह भी पढ़ें –
42 हजार लोगों की मौत, लाखों लोग बेघर… हमास का हमला और इजरायल ने तबाह किया गाजा, 1 साल से जारी है जंग
जमीनी ऑपरेशन के पीछे इजरायल का क्या प्लान? क्या गाजा की तरह लेबनान में भी मचाएगा तबाही