बिहार में एक और पुल गिर गया, बाढ़ के पानी में बीच से बह गया, तेजस्वी यादव ने यूं घेरा
Bridge Collapsed In Bihar: बिहार में पुल गिरने के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत और गोगरी के बीच गंडक नदी के बीच निचला एक धार पर बना हुआ पुल है. इस पुल को बिचली पुल भी कहते हैं. यह पुल भयंकर बाढ़ के पानी का तेज बहाव नहीं झेल पाया और पूरी तरह ध्वस्त हो गया. इससे कई पंचायतों के लोगों का सीधा संपर्क गोगरी से पूरी तरह टूट गया है.
‘जलमग्न हो गया टोटल.. चलिए ठीकै है’
बिहार में लगातार ध्वस्त हो रहे पुल. अब मुंगेर जिले के हरिणमार पंचायत और गोगरी के बीच गंडक नदी के बीच बना एक पुल बाढ़ के पानी का तेज बहाव नही झेल पाया और पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जिससे कई पंचायत के लोगों का सीधा संपर्क गोगरी से पूरी तरह टूट गया.… pic.twitter.com/XAkaeyM151
— NDTV India (@ndtvindia) September 23, 2024
ग्रामीणों की मानें तो बाढ़ के पानी में इस रास्ते में पड़ने वाले अन्य पुल की भी स्थिति काफी दयनीय हो गई है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद ही पता चल पाएगा कि अन्य पुलों की क्या स्थिति है? वहीं मुखिया प्रतिनिधि गुलाबचंद सिंह ने बताया कि गोगरी जाने के रास्ता में पड़ने वाला पूल ध्वस्त हो गया है. इससे 80 हजार से ज्यादा आबादी प्रभावित हो गई है. यह पूल कल ही ध्वस्त हुआ था पर आज पानी उतरने के बाद उसकी वास्तविक स्थिति पता चली. इस पुल का निर्माण 10 साल पहले हुआ था. अब पानी उतरने के बाद ही जिला प्रशासन टीम जांच करवा पाएगी.
लो, बिहार में आज दिन में फिर एक और पुल ध्वस्त!
विगत हफ़्ते में जमुई, बख़्तियारपुर-ताजपुर के बाद अब मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड में पुल ढह गया।
विगत महीनों में 25 से अधिक पुल-पुलिया श्री श्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की भ्रष्टाचारी सरकार की भेंट चढ़े है। #BridgeCollapse… pic.twitter.com/2uFwHgAfUz
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 23, 2024
तेजस्वी यादव ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है. उन्होंने नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है. ऐसा लगता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में यह बड़ा मुद्दा बन सकता है.