सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर लगाइए बाल में, फिर देखिए कैसे आपके बालों की बिगड़ी हालत में होगा तेजी से सुधार
Oil therapy : महिलाएं व लड़कियां बालों को काला, घना और मजबूत बनाए रखने के लिए हमेशा कोई न कोई नुस्खा या फिर ट्रीटमेंट लेती रहते हैं. ताकि केस की खूबसूरती बरकरार रहे. क्योंकि जरा सी लापरवाही बालों को खराब कर सकती है. ऐसे में आज यहां पर हम भी एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहें, जिससे आपके बाल पहले से कहीं ज्यादा सुंदर और खूबसूरत नजर आ सकते हैं. दरअसल, सरसों के तेल में कपूर मिलाकर लगाने के बारे में बात करने वाले हैं, तो बिना देर किए आइए जानते हैं …
सुबह में चेहरे पर इस चीज को करना चाहिए अप्लाई, पूरे दिन खिला-खिला रहेगा फेस
सरसों के तेल में कपूर मिलाकर लगाने के फायदे
1- कपूर तेल के कई तरह के उपयोग हैं जिसमें से मुख्य रूप से जलन (irritation), खुजली (itching) और दर्द (pain) से राहत पाना है. इसके अलावा यह बालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है.
2- अगर आप सरसों के तेल में कपूर मिक्स करके लगाते हैं, तो ये बालों का झड़ना,टूटना और दोमुंहे होने पर रोक लगा सकते हैं. इससे रूसी की भी परेशानी से आराम मिलता है.
3- इसके अलावा सरसों और कपूर मिक्स करके तलवों में लगाने से आंख की रोशनी तेज होती है. साथ ही इससे दिल की सेहत भी अच्छी होती है. वहीं, कमर दर्द में इस औषधिय तेल को लगाने से राहत मिलती है. इससे शरीर की अकड़न भी दूर होती है.
4- गठिया के रोगी भी इस मिश्रण को लगाएंगे तो राहत मिलेगी. सरसों के तेल और कपूर दोनों में ही एंटी फंगल, एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड जैसे कई गुण पाए जाते हैं. इसलिए यह बाल, आंख और स्किन के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है.
कैसे बनाएं सरसों और कपूर तेल
इसको बनाने के लिए आप 2 से 3 चम्मच सरसों के तेल में 1 से 2 कपूर की टिक्की डालिए. फिर इसे तब तक गर्म करिए, जब तक कपूर तेल में घुल न जाए. फिर ठंडा होने के लिए रख दीजिए, और बाद में इसे प्रभावित जगह पर लगाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.