Adani Group के सभी शेयरों में बंपर तेजी, Adani Green Energy 7% से अधिक उछला
Adani Group Shares: अदाणी समूह के शेयरों में आज बंपर तेजी देखी जा रही है. अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस और अदाणी विल्मर के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसमें सबसे अधिक तेजी Adani Green Energy में देखी गई है. यह शेयर आज 7% से अधिक उछला है.
सुबह 10 बजकर 50 मिनट के करीब अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 7.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे थे. अदाणी पावर के शेयरों में भी तेजी देखी गई है. ये शेयर 4.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अदाणी टोटल गैस के शेयर 4.08 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 3.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में भी अच्छी खासी तेजी देखी गई है. ये शेयर 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. NDTV के शेयरों में भी 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है.