फूलपुर@ 10.00 AM में बड़ा उलटफेर, बीजेपी ने सपा को पीछे छोड़ा
UP Byelection Result: यूपी उपचुनाव में सबसे कांटे की टक्कर फूलपुर में चल रही है. कुछ देर पहले बीजेपी आगे चल रही थी, अब पार्टी के प्रत्याशी दीपक पटेल पीछे हो गए हैं. चार राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी 335 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन फिर वह पिछड़ गए. सुबह पौने दस बजे तक चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी थी. करहल की बात करें तो तेज प्रताप 800 से आगे चल रहे थे. कुल 32 राउंड की मतगणना होनी है, ऐसे में इस सीट पर पल पल तस्वीर बदलती रहेगी.
सुबह 10.00 तक का अपडेट
विधानसभा | पार्टी |
मीरापुर | रालोद आगे |
कुंदरकी | बीजेपी |
गाजियाबाद | बीजेपी आगे |
खैर | बीजेपी आगे |
करहल | समाजवादी पार्टी |
सीसामऊ | सपा आगे |
फूलपुर | बीजेपी आगे |
कटेहरी | बीजेपी आगे |
मझवां | बीजेपी आगे |
ये भी पढ़ें-उपचुनाव की 48 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन
कौन जीतेगा फूलपुर का रण?
फूलपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 4,06,028 है. यहां सबसे अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के वोटर्स हैं, जिनकी संख्या लगभग 75 हज़ार मानी जाती है. फूलपुर सीट पर अनुसूचित जाति के बाद सबसे अधिक पटेल वोटर्स माने जाते हैं. पटेल बिरादरी की संख्या लगभग 70 हज़ार है.
इसी तरह यादव 60 हज़ार, मुस्लिम 50 हज़ार, ब्राह्मण 45 हज़ार, निषाद 22 हज़ार, वैश्य 16 हज़ार, क्षत्रिय 15 हज़ार और अन्य लगभग 50 हज़ार हैं. बीएसपी ने पासी समाज से आने वाले शिवबरन पासी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने नामांकन कर सपा का समीकरण बिगाड़ दिया. फूलपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए उन्होंने निर्दलीय ही दावेदारी ठोंक दी है. वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष भी रहे हैं. नामांकन करने के बाद सुरेश यादव ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. इसके कुछ देर बाद उन्हें पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया. यहां जानिए रिजल्ट का Live अपडेट
विधानसभा क्षेत्र | सपा उम्मीदवार | भाजपा उम्मीदवार | कौन आगे |
फूलपुर | मुजतबा सिद्दीकी | दीपक पटेल | मुजतबा सिद्दीकी |